- Advertisement -
कुल्लू। दूरदराज क्षेत्रों विशेषकर भारी बर्फबारी वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को पांच माह के राशन व अन्य आवश्यक वस्तुओं का कोटा पहले ही दे दिया जाएगा, ताकि सर्दी के मौसम में उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। यह जानकारी डीसी यूनुस ने सर्दी के मौसम में आपदा से निपटने के प्रबंधों को लेकर शुक्रवार को बचत भवन में आयोजित बैठक में दी। उन्होंने बताया कि जिला के दूरदराज इलाकों के उपभोक्ताओं को दिसंबर के पहले हफ्ते में ही खाद्य आपूर्ति की 63 उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से राशन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि बर्फबारी और अधिक ठंड के कारण रोहतांग दर्रा भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है तथा दर्रे के दोनों ओर मढ़ी और कोकसर में बचाव चौकियां स्थापित कर दी गई हैं। उन्होंने यात्रियों से इन चौकियों में पंजीकरण के बाद ही रोहतांग आर-पार करने की अपील की।
डीसी ने लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों को जिला में सर्दी के मौसम के लिए सभी तैयारियां पूरी करने तथा अपने-अपने विभागों से संबंधित आवश्यक सुविधाओं को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में अकसर सर्दियों के मौसम में दिक्कतें आती हैं, उन इलाकों पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें तथा आवश्यक कदम उठाएं। यूनुस ने सभी एसडीएम को उपमंडल स्तर पर किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए उचित प्रबंध करने तथा आवश्यक मशीनरी व उपकरण तैयार रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आपात परिस्थितियों में विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं से भी मशीनरी ली जा सकती है। इसके अलावा भारी बर्फबारी या अन्य आपदा के के समय आईटीबीपी, एसएसबी और बीआरओ का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी तरह की आपदा की सूचना टॉल फ्री नंबर 1077 पर भी दी जा सकती है।
- Advertisement -