- Advertisement -
शिमला। अपना मंडी दौरा बीच में रद कर शिमला पहुंचे सीएम वीरभद्र सीधे डेंटल कॉलेज गए, जहां उन्होंने दांत से संबंधित ट्रीटमेंट करवाया। इसके बाद सीएम अपने आवास होलीलॉज चले गए। बता दें कि सीएम वीरभद्र सिंह को गुरुवार को जोगिंद्रनगर दौरे पर जाना था। जहां उन्हें कई योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने थे। एेसे में जोगिंद्रनगर क्षेत्र के लोग सीएम का दौरा बीच में रद होने से निराश हैं।
गौर हो कि कोटखाई में बिगड़े हालात के बाद सीएम ने अपना दौरा रद कर दिया था और वो सीधे सड़क मार्ग से शिमला के लिए निकल गए थे। बता दें कि पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत के बाद उग्र हुई भीड़ ने कोटखाई थाने को आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान पुलिस के तीन वाहनों को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया जिसमें कई जवान घायल हो गए।
- Advertisement -