- Advertisement -
शाहपुर। छह माह पहले सेना में भर्ती हुए शाहपुर (Shahpur) के जवान की मंगलवार को अचानक मौत (Death) हो गई। जवान जबलपुर में छह माह की ट्रेनिंग (Training) पूरी कर 12 अगस्त को 28 दिन की छुट्टी पर घर आया था। आज जवान का धर्मशाला में पोस्टमार्टम करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर के बोह घाटी की रुलेहड़ पंचायत का सैनिक सन्नी कुमार पुत्र उज्जती राम की मंगलवार को अचानक तबियत खराब हो गई। जिसके बाद परिजन उसे शाहपुर अस्पताल (Hospital) ले आए।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला भेज दिया गया। बता दें कि सन्नी अभी छह माह पहले ही जेक राइफल में भर्ती हुए थे और जबलपुर में उनकी ट्रेनिंग चल रही थी। वह अपनी छह माह की ट्रेनिंग पूरी कर 12 अगस्त को 28 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। उन्हें पांच सितंबर को वापस जबलपुर जाना था।
- Advertisement -