- Advertisement -
नाहन। जिला सिरमौर में आत्महत्या (Suicide) के बाद एक युवती का शव करीब 12 घंटे तक फंदे पर झूलता रहा, जिससे क्षेत्र के लोगों में पुलिस के खिलाफ खासा रोष है। बताया जा रहा है कि पुलिस सूचना देने के बाद भी करीब 12 घंटे बाद मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पुलिस की इस लापरवाही से उसकी कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठने शुरू हो गए हैं। बता दें कि शिलाई उपमंडल की क्यारी पंचायत के डुमोड़ी गांव में 17 वर्षीय युवती ने गुरूवार सुबह करीब आठ बजे अपने घर में फंदा लगा लिया था। जिसकी सूचना सुबह ही पुलिस को दे दी गई। लेकिन पुलिस गुरुवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे मौके पर पहुंची और शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए शिलाई अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान पूरा दिन युवती का शव फंदे पर झूलता रहा। शुक्रवार सुबह 10 बजे के बाद चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा। बताया जा रहा है कि परिजन पुलिस का इंतजार करते रहे, इसलिए उन्होंने शव को फंदे से नहीं उतारा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना स्थल से पुलिस थाना शिलाई की दुरी महज 12 किलोमीटर है और पुलिस को मौके तक पहुंचने में 12 घंटों का समय लग गया। वहीं स्थानीय हलके के नम्बरदार नेत्तर सिंह ने बताया कि प्रशासन को मामले की सूचना सुबह दे दी गई थी, मगर पुलिस मौके पर देर शाम को पहुंची। गांव सड़क सुविधा से भी जुड़ा हुआ है। बावजूद इसके पुलिस को मौके पर पहुंचने के लिए 12 घंटे का समय लग गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार अनुसूचित जाति से संबंध रखता है और बेहद गरीब है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से इस गरीब परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। वहीं, पुलिस के अनुसार शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट या आत्माहत्या के कारणों की कोई जानकारी फ़िलहाल नहीं मिल पाई है। मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
- Advertisement -