- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दिशा-निर्देशानुसार प्राथमिकता से कोरोना वायरस से निपटने के लिए आगामी कार्य किए जाएंगे। उन्होंने ये बात आज पीएम मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए हुई बातचीत के बाद कही। देश भर में चल रहे लॉकडाउन (Lock Down) के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों के सीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों के सीएम से कोरोना वायरस की स्थिति एवं लॉकडाउन का जायजा लिया तथा कोविड-19 (Covid-19) की रोकथाम संबंधी दिशा-निर्देश दिए। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने बताया कि स्थिति से निपटने के लिए हम प्रदेश में युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रदेश स्तर पर वह स्वयं हर बात को मोनिटर कर रहे हैं, तो जिलों के डीसी से लगातार फीडबैक लेने का भी काम कर रहे हैं।
- Advertisement -