-
Advertisement
मेलबर्न में टीम इंडिया की हार के बाद खिलाड़ियों पर भड़के कोच गंभीर- दी बाहर करने की चेतावनी
Gautam Gambhir Warning: टीम इंडिया में कुछ तो गड़बड चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)को मेलबर्न में हार का सामना करना पड़ा था। मैच में भारतीय टीम ( Team India) ने अचानक हथियार डाल दिए और मैच के आखिरी सत्र में अंतिम 7 विकेट के साथ मैच भी गंवा दिया। इस मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship)के फाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंचने का सपना तकरीबन टूट गया है । ऐसे में मेलबर्न में हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में जमकर बवाल मचा। कोच गौतम गंभीर ने पूरी टीम के खिलाड़ियों की जमकर लताड़ लगाई और कहा -बस बहुत हो गया।
ड्रेसिंग रूम में लगाई लताड़
एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Coach Gautam Gambhir)ने मेलबर्न में टीम की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में किसी भी खिलाड़ी का नाम लिए बगैर उन खिलाड़ियों की जमकर क्लास ली। जो जरूरत के हिसाब से खेलने के बजाए नेचुरल गेम (Natural Game) के नाम पर मनमानी कर रहे हैं। ऋषभ पंत और विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार एक तरीके से आउट होकर पेवेलियन लौट रहे हैं। खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी देते हुए गंभीर ने कहा कि अब जो खिलाड़ी उनकी मैच से पहले पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक पर नहीं खेलेगा उसे थैक्य यू कह दिया जाएगा।
रोहित पर उठ रहे हैं सवाल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma)का प्रदर्शन मौजूदा सीरीज में बेहद खराब रहा है। वहीं विराट कोहली भी केवल एक शतक जड़ सके हैं और बार-बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को कवर की दिशा में खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवा रहे हैं। ऐसे में दोनों सवालों के घेरे में हैं। रोहित शर्मा के ऊपर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर भारतीय टीम सीरीज गंवा देती है तो टीम में बड़ी उठापटक मच सकती है।
पंकज शर्मा