- Advertisement -
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने लोकसभा (Loksabha) और राज्यसभा (Rajyasabha) से सहमती मिलने के बाद जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल (Jammu and Kashmir Reorganization Bill) 2019 को मंजूरी (approved) दे दी है। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के साथ ही अब जम्मू कश्मीर दो हिस्सों में बंट चुका है और जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्र शासित प्रदेश बन चुके हैं।
बता दें कि हाल ही में 17वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में इससे संबंधित विधेयक पारित किया गया था। इसके तहत जम्मू-कश्मीर राज्य दो भागों में विभाजित होगा। जम्मू-कश्मीर को विधानसभा के साथ केंद्र शासित प्रदेश जबकि लद्दाख को बिना विधानसभा के केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। कई विपक्षी पार्टियों के विरोध के बावजूद इस विधेयक को मंगलवार को सात घंटे की चर्चा के बाद संसद में पारित किया गया। इससे एक दिन पहले ही इसे राज्यसभा में पारित किया गया था।
- Advertisement -