संसद में पर्चों, तख्तियों और प्लेकार्ड्स पर भी लगी पाबंदी
Update: Saturday, July 16, 2022 @ 11:24 AM
- Advertisement -
असंसदीय शब्दों की नई लिस्ट पर विवाद के बाद लोकसभा सचिवालय की एक और एडवाइजरी को लेकर राजनीति गरमा गई है। इसके मुताबिक, मानसून सत्र के दौरान सदन में पैंफलेट्स, लीफलेट्स या प्लेकार्ड्स के बांटने पर रोक लगा दी गई है।