- Advertisement -
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव घटना पर कहा है कि इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी। दोषियों को जल्द सजा दिलाई जाएगी। वहीं, उन्नाव गैंगरेप पीड़िता (Unnao gang rape victim) की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेता विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने इस दिन को काला दिन बताते हुए प्रदेश की योगी सरकार समेत बीजेपी सरकार को भी दोषी ठहराया है। अखिलेश ने कहा कि पीड़िता जिंदा रहना चाहती थी लेकिन हम उसको न्याय नहीं दिला सके।
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा- ‘हैदराबाद (Hydrabad) की घटना को लेकर देशभर में गुस्सा था। उसके बाद उन्नाव की घटना उसी तरह से हुई। उन्नाव की घटना बीजेपी (BJP) सरकार में पहली नहीं है। जो बेटी के साथ हुआ। वह बहादुर थी। उसकी आखिरी शब्द थे की वह जिंदा रहना चाहती है। सफदरजंग के डॉक्टरों की कोशिशों के बाद भी उसकी जान नहीं बच पाई। हमारे लिए यह काला दिवस है। एक बेटी जो न्याय मांग रही थी हम उसे न्याय नहीं दे पाए। उन्होंने कहा- ‘उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मौजूदा सरकार के राज में यह पहली घटना नहीं है। उन्नाव की एक बेटी ने तो पूरा परिवार खो दिया। कौन दोषी था, बीजेपी सरकार दोषी थी। यह बेटी जिसकी जान गई है तो उसके भी कोई दोषी हैं तो वह सरकार है।’
- Advertisement -