- Advertisement -
नई दिल्ली। झारखंड सीएम हेमेंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के करीब 2 हफ्ते बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को कांग्रेस नेतृत्व में विपक्षी दलों की मीटिंग में नजर आए। ये मीटिंग देशभर में CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को लेकर बुलाई गई थी। बैठक के बाद राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफा करारा हमला बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक चैलेंज दिया है।
Mr. Narendra Modi should stand up & have the courage to speak to the youngsters in these universities & tell them why the Indian economy has become a disaster. He does not have the guts to do this.
Shri @RahulGandhi addresses the media after Opposition parties meeting. pic.twitter.com/MuosxTDt8J
— Congress (@INCIndia) January 13, 2020
राहुल ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं कि वह बिना पुलिस के किसी भी यूनिवर्सिटी में जाकर दिखाएं। वह बताएं कि देश के लिए वह क्या करने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि जेएनयू और जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के विरोध को लेकर कहा कि उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता। पीएम मोदी को यह जवाब देना चाहिए कि छात्रों को आखिर रोजगार कैसे मिलेगा और कैसे देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सकेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को युवाओं से बात करने का साहस होना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि कैसे अर्थव्यवस्था संकट में आ गई। छात्रों के सामने खड़े होने की उनकी हिम्मत नहीं है।
राहुल ने आगे कहा कि देश के युवाओं की समस्याओं को सुलझाने की बजाय पीएम नरेंद्र मोदी लोगों का ध्यान भटकाने और उन्हें बांटने की कोशिश में जुटे हैं। युवाओं की आवाज सही है, उन्हें दबाया नहीं जाना चाहिए। सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए। पीएम मोदी को छात्रों से बात करके बताना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने और नौकरियां देने के लिए क्या कर रहे हैं।
- Advertisement -