- Advertisement -
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) से डॉक्टर (Doctor) द्वारा की गई एक लापरवाही से एक महिला की मौत (Death) होने का मामला सामने आया है। यहां पर एक सरकारी अस्पताल (Govt Hospital) में एक महिला का पथरी निकालने के लिए ऑपरेशन (Operation) करने के बाद तौलिया और बैंडेज (Towel and Bandage) महिला के पेट (Stomach) में ही छोड़ दिया और टांके लगा दिए। जिसका परिणाम यह हुआ कि पीड़ित महिला तड़प-तड़प कर मर गई। मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर द्वारा यह कारनामा किए जाने के बाद जब महिला की हालत बिगड़ी तो उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने के बाद महिला के पेट से तौलिया निकाला। उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी जिसके बाद मंगलवार को महिला ने दम तोड़ दिया। मामले को दिल्ली पुलिस ने भी संज्ञान लिया है। उधर, महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पेट के अंदर तौलिया-बैंडेज छोड़ने की पुष्टि हुई है। पीड़ित परिजनों ने दिल्ली पुलिस को तहरीर दी है। बता दें कि पीड़िता के पति पुराना कस्बा के मोहल्ला मल्लाहान निवासी कौशीद का आरोप है कि उसकी पत्नी की मौत जिला अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही से हुई है। उसने दिल्ली के सब्जी मंडी थाना पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज किए।
- Advertisement -