- Advertisement -
धर्मपुर। परिवार नियोजन ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लेटा दिया गया। यह मामला धर्मपुर अस्पताल का है। ऑपरेशन करने के लिए मंडी अस्पताल से टीम आई थी। टीम के इंचार्ज ने कहा है कि मामला उनके ध्यान में आया है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि धर्मपुर अस्पताल में परिवार नियोजन ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया था।
इसमें काफी संख्या में महिलाओं ने ऑपरेशन करवाए। पर ऑपरेशन के बाद ठंड में महिलाओं को बिस्तर की बजाए जमीन पर लेटा दिया, जोकि महिलाओं की सेहत से सरासर खिलवाड़ है। धर्मपुर में ही नहीं बल्कि बाकि जगहों से भी ऐसे मामले आते रहे हैं। अब सवाल यह है कि अगर स्वास्थ्य विभाग के पास पूरी सुविधाएं नहीं हैं तो ऑपरेशन कैंप क्यों लगाए जाते हैं।
क्या विभाग मात्र टारगेट पूरा करने के लिए ऐसा करता है। इंचार्ज मंडी डॉ. हेमंत का कहना है कि मामला ध्यान में लाया गया है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -