- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में लागू धारा-144 के बीच बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल (Ajit Doval) स्थानीय लोगों के साथ बैठकर खाना खाते और बातचीत करते नज़र आए। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने की अनुमति दे दी है और डोभाल सुरक्षा की समीक्षा के लिए कश्मीर पहुंचे हैं। एनएसए (NSA) डोभाल ने शोपियां में सुरक्षा अधिकारियों से भी मुलाकात की।
NSA Ajit Doval eating lunch with Kashmiri locals in Shopian of South Kashmir this afternoon. Normalcy being slowly restored in the valley. What a remarkable gesture by the NSA! Interacting with people on ground and checking on their safety, security and well being! #Peace pic.twitter.com/MqVmhu1B2h
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 7, 2019
इस मौके पर डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद थे। डोभाल ने शोपियां में उस इलाके के लोगों से भी बात की जहां बुरहान वानी को मारा गया था। इसके बाद पत्थरबाजी की घटनाएं भी बढ़ गई थीं। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को अजीत डोभाल ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मंगलवार को यहां राज भवन में मुलाकात की थी और राज्य के आंतरिक तथा बाह्य सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की थी। बता दें जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के बाद से घाटी पर सरकार की पूरी नजर है। क्योंकि सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म किया है, इससे घाटी में किसी तरह की अशांति पैदा न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा है।
- Advertisement -