- Advertisement -
नई दिल्ली। धारा 370 के हटाए जाने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (National conference) नेता अकबर लोन ने केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। उन्होंने अपनी याचिका (petition) में कहा है कि कि जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांटना असंवैधानिक (Unconstitutional) और अलोकतांत्रिक है। लिहाजा इसके क्रियान्वयन पर फौरन रोक लगे। कश्मीरी अलगाववादी अब्दुल गनी लोन के बेटे अकबर लोन (Akbar Loan) और हसनैन मसूदी ने यह याचिका सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर की है।
इस याचिका में उन्होंने संसद से जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक (Jammu and Kashmir Reorganization Bill) को पारित करने की प्रक्रिया को भी संवैधानिक सवालों के कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के चलते दोनों प्रमुख पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने जमकर विरोध किया था। जब गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की थी तब भी पीडीपी सांसदों ने संविधान की प्रतियां फाड़ दी थीं।
- Advertisement -