-
Advertisement

निर्भया केस: विनय के बाद मुकेश भी पहुंचा SC, दाखिल किया क्यूरेटिव पिटीशन
Last Updated on January 9, 2020 by Deepak
नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप के दोषी विनय कुमार शर्मा के बाद अब एक और दोषी मुकेश सिंह भी फांसी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच गया है। मुकेश ने कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका (curative petition) दायर कर दी है। उसने अपने वकील वृंदा ग्रोवर की मदद से कोर्ट में क्यूरेटिव पीटीशन दायर किया है। बता दें कि इससे पहले विनय ने गुरुवार को ही दिन में क्यूरेटिव पिटीशन दायर किया था।
वहीं तिहाड़ के जेल संख्या दो में बंद निर्भया के दोषियों अक्षय, पवन और मुकेश को जेल के कसूरी वार्ड में भेजा गया है। आमतौर पर जिस कैदी का आचरण सही नहीं होता, उसे कसूरी वार्ड में रखा जाता है। इसकी सुरक्षा में 24 घंटे कर्मी तैनात रहते हैं। गौरतलब है कि निर्भया केस के चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा, लेकिन दोषियों की कोशिश है कि उन्हें मिलने वाली फांसी की सजा में और देरी होती जाए।