- Advertisement -
शिमला। जिला के सबसे चर्चित विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-कोटखाई में मतदान के बाद अब जीत को लेकर शर्तें लगनी शुरू हो गई हैं। शर्तें इस बात को लेकर लग रही है कि कौन जीतेगा। यहां पर कांग्रेस के रोहित ठाकुर और बीजेपी के नरेंद्र बरागटा के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों दल और नेता आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं और हार जीत इनकी राजनीतिक दशा-दिशा बदलेगी और क्षेत्र की आगे की राजनीति भी इस चुनाव के परिणाम पर काफी निर्भर करेगी। इन नेताओं के समर्थक इनसे भी दो कदम आगे चल रहे हैं। इस हलके में कांग्रेस और बीजेपी समर्थक जीत और अंतर को लेकर शर्त तक लगाने लगे हैं। बताते हैं कि हलके में कई लोगों ने आपस में बड़ी-बड़ी शर्तें लगाई हैं और एडवांस में चेक भी काट कर रखे हैं, इससे क्षेत्र में चर्चाएं और गर्म हो गई हैं।
इस हलके में दोनों दलों ने भारी संख्या में अपने समर्थकों को निकाला है। इससे इस बार यहां मतदान भी बढ़ा है। जुब्बल-कोटखाई विधानसभा हलके में अबकी 81 फीसदी मतदान हुआ है और इस मतदान को दोनों अपने-अपने पक्ष में देख रहे हैं। इस हलके में चुनाव में उतर रोहित और बरागटा ने अपने-अपने समर्थकों को शिमला से भी अपने हलकों में पहुंचाया है। इसका कारण चुनाव में कांटे की टक्कर होना है और दोनों उम्मीदवार अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते थे। इसलिए विधानसभा क्षेत्र से बाहर रहने वाले मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए बुलाया गया। अब मतदान हो चुका है और समर्थक जीत को लेकर दावे ठोंक रहे हैं और पूरे विश्वास के साथ शर्त तक लगाने से पीछे नहीं हट रहे। इससे क्षेत्र में चुनावी चर्चा तेज है और समर्थकों से वोटों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
- Advertisement -