- Advertisement -
चंडीगढ़। हरियाणा के गुरुग्राम में गनर की गोली से घायल हुए जज कृष्णकांत के बेटे ध्रुव ने भी मंगलवार को दम तोड़ दिया। ध्रुव बीते 10 दिन से वेंटिलेटर पर था। इससे पहले जज की पत्नी की घटना के दूसरे दिन ही मौत हो गई थी।
अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडिशनल जज) कृष्णकांत की पत्नी और बेटे ध्रुव (16) को दोनों की सुरक्षा में तैनात गनमैन ने सरे बाजार 13 अक्टूबर को गोली मार दी थी।जज की पत्नी रेणु की मौत हमले के दूसरे ही दिन हो गई थी, जबकि बेटा ध्रुव वेंटिलेटर पर था। हत्या की ये सनसनीखेज वारदात तब हुई, जब जज की पत्नी रेणु (37) और बेटा ध्रुव (16) आरोपी महिपाल के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित आर्केडिया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में खरीदारी करने गए थे। दोनों जैसे ही शॉपिंग मॉल से बाहर निकले सुरक्षाकर्मी ने पहले ध्रुव के सिर पर गोली मारीं और फिर रेणु पर गोलियां बरसा दीं।
- Advertisement -