-
Advertisement
लाहुल-स्पीति में वर्षों बाद किसी महिला को मिला कांग्रेस टिकट,मार्कंडेय लड़े तो मुकाबला त्रिकोणीय
By Election Lahaul Spiti: केलांग। विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के लाहुल-स्पीति(Lahaul-Spiti) से टिकट का ऐलान करने के साथ ही अब राजनीतिक तस्वीर (Political picture)साफ दिखने लगी है। बीजेपी ( BJP)ने यहां से पहले ही कांग्रेस के बागी रवि ठाकुर को अपना कैंडिडेट बनाया हुआ है। अब कांग्रेस ने उनके सामने जिला परिषद की अध्यक्ष अनुराधा को मैदान में उतार दिया है। इससे साफ हो गया है कि बीजेपी के बागी डॉ रामलाल मार्केडेय (Dr. Ramlal Markada) अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। चूंकि वह पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं,कि उन्हें चुनाव लड़ना ही है। वह कांग्रेस टिकट की भी उम्मीद में थे,लेकिन नहीं मिला तो उनका निर्दलीय लडना तय है। यानी डॉ मार्केडेय चुनाव लडते हैं तो मुकाबला त्रिकोणीय होगा।
यह भी पढ़े:Himachal By-Elections : कांग्रेस ने लाहुल से अनुराधा और बड़सर से सुभाष को उतारा मैदान में
वर्ष 1972 में लता ठाकुर बनी थी विधायक
कांग्रेस ने शीत मरूस्थल कही जाने वाले जनजातीय सीट लाहुल-स्पीति से दूसरी बार किसी महिला को टिकट दिया है। इससे पहले वर्ष 1972 में लता ठाकुर (Lata Thakur) को कांग्रेस पार्टी ने यहां से अपना कैंडिडेट बनाया था,उन्होंने यहां से जीत दर्ज की थी। वह लाहुल-स्पीति से पहली महिला विधायक बनी थी तो प्रदेश से भी जनजाति इलाके से ताल्लुक रखने वाली भी पहली महिला विधायक थी। हालांकि लता ठाकुर का 35 वर्ष की उम्र में ही वर्ष 1976 को पंडोह में एक सडक हादसे में निधन(Death) हो गया था। खैर इतने वर्षों के बाद कांग्रेस ने दूसरी मर्तबा किसी महिला यानी अनुराधा पर दाव खेला है। वह लाहुल-स्पीति जिला परिषद की अध्यक्ष हैं तो चंद्राघाटी के सिस्सू की रहने वाली हैं। इस मर्तबा मुकाबला रोचक होगा,अनुराधा पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी तो बीजेपी के रवि ठाकुर व डॉ रामलाल मार्केडेय इससे पहले भी आमने-सामने होते रहे हैं।