- Advertisement -
सुंदरनगर। किसी ने ठीक ही कहा है, पढ़ाई और खेल को खेलने की कोई उम्र नहीं होती। बस मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए। ऐसा ही जज्बा और जुनून दिखाया है डैहर के रहने वाले जीआर गुलशन (GR Gulshan) जी ने। जीआर गुलशन ने मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Masters Athletics Championship) में एक साथ चार गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर प्रदेश अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
सुंदरनगर उपमंडल के डैहर निवासी सेवानिवृत सूबेदार जीआर गुलशन ने 73 वर्ष की आयु में प्रदेश के एमसी ग्राउंड पांवटा साहिब ज़िला सिरमौर (Sirmour) में 26 दिसंबर को मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (Masters Athletics Federation of India) आयोजित हिमाचल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 में भाग लेते हुए जिला मंडी की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए एक नहीं, बल्कि चार प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए चार गोल्ड मेडल झटकते हुए ज़िला, उपमंडल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जीआर गुलशन ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक हासिल किए है। उन्होंने बताया कि रोजाना 2 से 4 किलोमीटर की सैर और योगा ही उनकी सफलता का मुख्य राज है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहते हुए अपनी ऊर्जा खेलों की तरफ लगाते हुए नाम कमाने की बात कही।
- Advertisement -