- Advertisement -
नौकरी के लिए आवेदन करते वक्त अमूमन आवेदक झूठ का सहारा लेते हैं। इस बारे में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि 35 से 39 साल उम्र वर्ग के आवेदक सबसे ज्यादा गलत जानकारी (Misinformed) देने वालों में शामिल हैं। इसी तरह जो लोग सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (Information Technology Sector) में नौकरी पाने के लिए जाते हैं,उन्हें गलत जानकारी देने वालों में सबसे ऊपर आंका गया है। इनका आंकड़ा 16.60 फीसदी बताया गया है। पहचान प्रबंधन और कारोबार सूचना कंपनी ऑथब्रिज (AuthBridge) के अध्ययन में ये बाते सामने आई हैं।
ऑथब्रिज के अध्ययन की छठी रिपोर्ट पर नजर डालने से पता चलता है कि दूसरा स्थान (Health Services Sector) स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का है। स्वास्थय क्षेत्र में 12 फीसदी लोग अपने बारे में सही जानकारी उपलब्ध नहीं करवाते हैं। इसके बाद 10.22 फीसदी खुदरा क्षेत्र में जाने वाले बताए गए हैं। इसी तरह बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं व बीमा क्षेत्र में नौकरी पाने वालों का आंकडा 9.76 फीसदी बताया गया है,जोकि अपने बारे में सही जानकारी नहीं देते। फार्मा क्षेत्र (Pharma Sector) में जाने वाले 9.65 लोग हैं जो गलत जानकारी मुहैया करवाते हैं। इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि (Travel and Hospitality Sector) यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र में 9.58 फीसदी उम्मदीवार नौकरी आवेदन के लिए गलत जानकारी देते हैं। रिपोर्ट कहती है कि कुल मिलाकर 100 में से आठ उम्मीदवार अपने बारे में गलत या झूठ जानकारी देते हैं। वहीं, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नौकरी (Job) पाने के लिए 35 से 39 साल उम्र वर्ग के आवेदक सबसे ज्यादा गलत जानकारी देने वालों में शामिल हैं।
- Advertisement -