- Advertisement -
ऊना। आर्मी भर्ती में मेडिकल में पास करवाने की एवज में पैसे मांगने वाले एजेंट को ऊना की विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर 1,25,000 रुपए लेते आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। बता दें कि कुछ समय पहले ऊना में हुई सेना की भर्ती के दौरान ऊना विजिलेंस द्वारा एक एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी। शिकायत में था कि हरियाणा (Haryana) के कुछ लोग भर्ती के अभ्यर्थियों से यह कहकर पैसे मांग रहे हैं कि उनकी सेना के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ सांठगांठ है, वह जालंधर में होने वाले मेडिकल में उनको पास करवा देंगे।
आज गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने मेडिकल में पास करवाने के लिए 50,000 प्रत्येक अभ्यर्थी मांगा था। 25,000 एडवांस दे दिया गया था। 1,25,000 बचे हुए पैसे लेने के लिए इसने आज शिकायतकर्ता को बद्दी से आगे हरियाणा (Haryana) में बुलाया था। विजिलेंस की टीम ने एडिशनल एसपी सागर चंदर की अगुवाई में ट्रैप लगाकर आज इसे वहां से गिरफ्तार किया। सेना में इसकी मिलिट्री हॉस्पिटल (Military Hospital) के कर्मचारियों के साथ इसकी क्या सांठगांठ है, इसकी जांच की जाएगी।
- Advertisement -