-
Advertisement
राकेश टिकैत से सोलन मंडी में भिड़ने वाले आढ़ती को मिली धमकी, पढ़ें पूर खबर
सोलन। हिमाचल (Himachal) में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की धमक से खड़ा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहै है। सोलन सब्जी मंडी (Solan Vegitable Market) में किसान नेता और आढ़ती की बीच की बहस ने तूल पकड़ लिया है। नारा लगाने से रोकने वाले आढ़ती विक्की चौहान ने आज धमकी मिलने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें:माहौल खराब करने आए हैं राकेश टिकैत, ऐसे लोगों को हिमाचल बुलाने की जरूरत नहीं
विक्की का कहना है कि मंडी के अन्य आढ़तियों से उनके बारे में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी में राकेश टिकैत के साथ पहुंचे लोग इसमें शामिल हैं, जोकि हिमाचल के पांवटा साहिब से संबंध रखते हैं। विक्की ने बताया कि इस बाबत उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत की है।
जिम्मेवार राकेश टिकैत होंगे
मीडिया से मुखातिब होते हुए विक्की ने कहा कि अगर उन्हें कुछ नुकसान पहुंचता है, तो इसकी सारी जिम्मेदारी राकेश टिकैत की होगी। जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रदेश में सेब के गिरते दामों पर सरकार को घेरने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत की सोलन सेब मंडी में आढ़ती के साथ बहस हो गई थी। इस दौरान माहौल भी गरमा गया था। वहीं, टिकैत ने कहा कि आंदोलन भी होगा और नारेबाजी भी। इस बीच दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की भी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…