- Advertisement -
Mining Mafia :नाहन। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पांवटा में माइनिंग संघ के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए बताया कि सरकार ने खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। राज्य में कार्यरत सभी खनन अधिकारियों केा चरणबद्ध तरीके से वाहन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि खनन अधिकारी की कार्य क्षमता में वृद्धि होने से खनन माफिया पर अंकुश लग सके।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खनन नीति-2013 को तैयार करके इसे सख्ती से लागू किया गया है। इसके अतिरिक्त लोगों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा जिला स्तर पर पर्यावरण समितियों का गठन किया गया है। समिति के पदाधिकारियों को 5 हैक्टेयर तक के खनन मामलों को निपटाने के लिए प्राधिकृत किया गया है।
अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि इस वर्ष यमुना नदी ताल की नीलामी 30 करोड़ रुपए में हुई है जोकि राज्य में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर से गत वर्ष के दौरान माईनिंग से 20 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है जोकि अतीत में केवल 8 करोड़ हुआ करता था। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में अवैध खनन पर लगाम लगाई जाए और अवैध रूप से खनन करने वाले दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
- Advertisement -