-
Advertisement
हिमाचली युवाओं हो जाओ तैयार, इस दिन होगा अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन
Agniveer Bharti : सेना (Indian Army) में भर्ती होने का सपना लिए बैठे हिमाचली युवाओं (Himachal Pradesh) के लिए यह खबर काम की है। दरअसल, जिन युवाओं ने भारतीय सेना (Indian Army) में अग्निवीर योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर के लिए ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सी.ई.ई.) पास की है उनके लिए अग्निवीर सेना भर्ती (Agniveer Army Recruitment) का आयोजन तीन सितंबर से नौ सितम्बर, 2024 के बीच किया जाएगा। यह जानकारी भर्ती निदेशक शिमला ने दी।
इन डाक्यूमेंट्स के साथ आना जरूरी
भर्ती निदेशक शिमला (Recruitment Director Shimla) ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवार अपने दस्तावेज जैसे दसवी एवं बारहवीं पास की अंकतालिका, मूल निवास स्थायी प्रमाणपत्र, डोगरा/माइनॉरिटी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी हुआ) एवं एन.सी.सी, खेल प्रमाणपत्र अवश्य साथ लाएं।
शारीरिक दक्षता और मापदंड से होकर गुजरना होगा
भर्ती निदेशक ने कहा कि अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा (Agniveer Common Entrance Exam) में सफल उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान शारीरिक दक्षता और मापदंड से होकर गुजरना होगा। शारीरिक दक्षता और मापदंड (Physical Efficiency and Criteria) के तहत उम्मीदवारों को 05 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा। इसके लिए कुल 60 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को 10 पुल अप्स करने होंगे और इसके लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों को 09 फीट लम्बी छलांग और जिग-जैग बैलेंस टेस्ट भी पास करना होगा। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार 1.6 किलोमीटर दौड़ को 05 मिनट 45 सेकंड के न्यूनतम समय में पास करेंगे, वही उम्मीदवार भर्ती रैली (Recruitment Rally) के अगले चरण के लिए चयनित होंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) जरूर देख लें। इसकी सूचना उम्मीदवारों के मोबाइल पर एस.एम.एस. या उनके पंजीकृत ईमेल आई.डी. पर भी भेजी जाएगी।