-
Advertisement
अग्निवीरों को सर्विस के 4 साल बाद मिलेगा मुफ्त इलाज, जानें नए नियम
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, सरकार सैनिकों के लिए मेडिकल सेफगार्ड्स को संस्थागत बनाने पर विचार कर रही है ताकि ये सुनिश्चित हो कि ड्यूटी के दौरान घायल हुए जवानों को चार साल बाद भी सहायता मिल सके।
ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार ने किया Agnipath Scheme का ऐलान, जानें क्या होगा फायदा
बता दें कि अभी तक जो अग्निपथ योजना के तहत भर्ती को लेकर नियमों की घोषणा की गई है उसमें चिकित्सा देखभाल की जरूरत वाले सैनिकों के लिए छुट्टी के बाद के लाभों का उल्लेख नहीं है। जबकि, पुरानी योजना के तहत भर्ती किए गए सैनिकों को भूतपूर्व सैनिक स्वास्थ्य योजना के अलावा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा नेटवर्क से जीवन भर के लिए कवर किया गया था।अधिकारियों का कहना है कि इस मामले पर बातचीत जारी है। अगर लंबे समय तक मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत होती है तो ड्यूटी के दौरान घायल हुए किसी भी अग्निवीर का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सर्वोत्तम संभव देखभाल मिले।
गौरतलब है कि ड्यूटी के दौरान घायल होने पर गंभीरता के आधार पर एकमुश्त 44 लाख से 15 लाख रुपए तक देने का प्रावधान है, लेकिन अभी तक चार की सर्विस पूरी होने पर घायल सैनिकों के छुट्टी के बाद के इलाज की चर्चा नहीं की गई है। गौरतलब है कि युद्ध के मैदान में हताहत होने पर कई सैनिकों को लंबे समय तक चिकित्सा देखभाल की जरूरत होती है।