- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में 2500 आउटसोर्स कर्मचारियों का एग्रीमेंट 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। जिसके बाद जयराम सरकार इन कर्मचारियों की नियुक्ति नए सिरे से करेगी। वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में नियुक्त किए गए ये कर्मचारी बिजली बोर्ड में आउटसोर्स आधार पर सेवाएं दे रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक एग्रीमेंट रिन्यू करने के लिए इन कर्मचारियों को दक्षता के साथ-साथ काबिल बनना होगा। हालांकि ऐसे कर्मचारियों के लिए टेस्ट प्रक्रिया भी शुरू की जानी थी, लेकिन ऐसा इस बार नहीं होगा। बताया गया कि न्यू आउटसोर्स एजेंसी के लिए सरकार ने टेंडर आमंत्रित किया है और अगले महीने एजेंसी फाइनल कर दी जाएगी।
बताया गया कि कर्मचारियों की नियुक्ति का लेकर राज्य बिजली बोर्ड प्रबंधन पहले पुराने कर्मचारियों की दक्षता पर गौर करेगा। इसमें ऐसे कर्मचारियों का एग्रीमेंट रद्द होगा जो काबिल नहीं हैं। राज्य सरकार ने बिजली बोर्ड की हाल ही में आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बताया गया कि तकनीकी कार्यों के लिए रखे गए कुछ कर्मचारी भी सही ढंग से काम नहीं आता है। बोर्ड प्रबंधन के पास इनकी शिकायत भी आ चुकी है। इन्हीं शिकायतों के आधार पर ही यह निर्णय लिया गया है।
- Advertisement -