- Advertisement -
ऊना। केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय के वैज्ञानिकों ने जिला ऊना के बंगाणा तथा ऊना उप-मंडल में पीले रतुए से प्रभावित किसानों के खेतों का दौरा किया। इस दौरान केंद्रीय एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन केंद्र (सीआईपीएम) सोलन के कृषि वैज्ञानिक भी दल के साथ रहे।
कृषि वैज्ञानिकों ने बंगाणा तथा ऊना उप-मंडल में पीले रतुए की स्थिति का जायजा लिया और किसानों से बात की। इस दौरान उन्होंने किसानों को गेहूं को लगने वाले पीले रतुए से बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें गेहूं की किस्मों व बुआई के समय के बारे में भी बताया।
इस दौरान किसानों ने उन्हें बताया कि कृषि विभाग ऊना के अधिकारियों ने समय रहते फफूंदीनाशक का स्प्रे करवाया था तथा इस गेहूं को लगने वाली इस बीमारी से सचेत करने के लिए जागरूकता कैंप भी लगाए। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी डॉ. संतोष शर्मा, ब्लॉक बंगाणा के विषय वाद विशेषज्ञ डॉ. संदीप गौतम, बलदेव शर्मा तथा सहायक कृषि विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।
- Advertisement -