-
Advertisement
Corona Curfew: मजदूर ना मिलने से परेशान हैं लाहुल स्पीति के किसान, कृषि मंत्री को सुनाया दुखड़ा
कुल्लू। लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते लाहुल-स्पीति में मजदूरों की कमी से कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिससे यहां के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह जानकारी आज कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय (Dr. Ramlal Markandey) ने दी है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज प्रतिनिधियों ने उन्हें लाहुल-स्पीति (Lahaul Spiti) में किसानों को मजदूर (laborer) ना मिलने से आ रही परेशानियों के बारे में बताया है। मार्कंडेय ने कहा कि लाहुल-स्पीति की भौगोलिक परिस्थितियां प्रदेश के अन्य जिलों से अलग हैं। यहां एक साल में सिर्फ एक ही फसल होती है। लेकिन इस बार मजदूर ना मिलने से किसानों को परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें: सराज देवदार कटान मामलाः जंगल में झांड़ियों में छिपाए लकड़ी के 62 नग बरामद
मार्कंडेय ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने उनसे आग्रह किया है कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते यहां रह रहे मजदूरों को लाहुल-स्पीति में भेजने का प्रबंध किया जाए। जिससे लाहुल के किसानों की परेशानी खत्म हो सके और उन हजारों मजदूरों को भी रोजगार मिल सके। मार्कंडेय ने कहा कि वह जल्द ही इस मामले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर से चर्चा करेंगे और घाटी के किसानों की समस्या का हल निकालेंगे।