- Advertisement -
ऊना। कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध-प्रदर्शनों पर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virender Kanwar) ने चुटकी लेते हुए कहा कि कृषि विधेयकों का विरोध वो कर रहे हैं, जिन्होंने ना कभी हल चलाया होगा और ना ही उन्हें गाय और भैंस में अंतर का पता होगा। कंवर ने कहा कि सत्ता से बाहर होने के चलते कांग्रेस (Congress) भ्रम की स्थिति में चली गई है। कांग्रेस के नेताओं की ना कोई नीति है और ना ही इनकी नियती साफ है। कंवर ने कहा कि यह विधेयक किसानों के पक्ष में है, इसलिए सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यह बिल वापस नहीं होंगे। कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान समूर कलां और बंगाणा में कामगारों को साइकिल और इंडक्शन चूल्हे वितरित किए।
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड (Building and Other Construction Workers Welfare Board) द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के दौरान कंवर ने कामगारों को 345 साइकिल और 410 इंडक्शन चूल्हे बांटे। कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कामगारों और गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
कंवर ने कहा कि सरकार द्वारा भवन एवं अन्य सनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत कामगारों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके तहत कामगारों को प्रयोग होने वाले सामान के अलावा बच्चों की पढ़ाई और बेटियों की शादियों पर भी मदद की जाती है। कंवर ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गांव और गरीब का विकास करना है, जिसके लिए सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
- Advertisement -