Home » News » Ahluwalia की पत्नी Meera होंगी HPPSC की सदस्य
Ahluwalia की पत्नी Meera होंगी HPPSC की सदस्य
Update: Saturday, May 6, 2017 @ 10:03 AM
Ahluwalia wife Meera HPPSC member : लेखराज धरटा / शिमला सीएम वीरभद्र सिंह के प्रधान निजी सचिव सुभाष आहलूवालिया की पत्नी मीरा आहलूवालिया के हिमाचल प्रदेश निजी शैक्षणिक संस्थान नियामक आयोग की सदस्य पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों के भीतर ही, उन्हें प्रदेश लोक सेवा आयोग में बतौर सदस्य तैनाती दे दी गई। मीरा के इस्तीफे के बाद से ही उनकी नई तैनाती के बाबत अटकलें लगनी शुरू हो गई थी। शाम होते होते इस्तीफे के पीछे की कहानी समझ आ पाई, जब उन्हें प्रदेश लोक सेवा आयोग में बतौर सदस्य तैनात किया गया। प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रदीप चौहान का कार्यकाल इसी माह समाप्त हो रहा है। उनके स्थान पर ही मीरा को तैनाती दी गई है। अभी इस बाबत आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन होनी बाक़ी है।
वीरभद्र से करीबियों को मिला लाभ
याद रहे कि सुभाष आहलूवालिया सीएम वीरभद्र सिंह के सबसे करीबी माने जाते हैं। मीरा ने बीते साल 2 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश निजी शैक्षणिक नियामक आयोग के सदस्य का कार्यभार संभाला था। वह इससे पहले आरकेएमवी शिमला में प्रिंसिपल के पद पर तैनात थी। मीरा आहलूवालिया हिमाचल प्रदेश निजी शैक्षणिक नियामक आयोग में बतौर सदस्य पांच महीने ही रही है। अब उन्हें बड़ी तैनाती दी गई है।