- Advertisement -
Meera join hppsc: शिमला। CM वीरभद्र सिंह के प्रधान निजी सचिव सुभाष आहलुवालिया की पत्नी मीरा वालिया को आज राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने आयोग के कार्यालय में आज अपनी ज्वाइनिंग दी। इससे पहले आज उन्हें आयोग के सदस्य की शपथ दिलाई गई। आयोग के अध्यक्ष केएस तोमर ने उन्हें आयोग के सदस्य की शपथ दिलाई। मीरा वालिया की तैनाती के आदेश कल देर रात जारी कर दिए गएथे और आज उन्होंने यहां पदभार भी ग्रहण कर लिया। इससे पहले कल उन्होंने हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण नियामक आयोग के स दस्य पद से इस्तीफा दे दिया था और देर रात ही राज्य लोकसेवा आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्ति के आदेश जारी हो गए।
उधर, पदभार ग्रहण करने के बाद मीरा वालिया ने कहा कि उन्हें जो यह अहम जिम्मेदारी मिली है उसका वे बाखूबी निर्वहन करेंगी। उनका कहना था कि वे पहले यहां इंटरव्यू देने आई थी और इसके बाद वह एक्सपर्ट के रूप में यहां आती थी, लेकिन अब वह आयोग के सदस्य रूप में यहां ज्वाइन किया है। उन्होंने कहा कि आयोग की कार्यप्रणाली के समझने के बाद अपनी योग्यता के अनुरूप कार्य करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अपनी इस नियुक्ति के लिए सीएम वीरभद्र सिंह का भी आभार जताया।
- Advertisement -