- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिका के वैंकूवर से सिडनी जा रहा एयर कनाडा का विमान (Air Canada plane) 36 हजार फीट की ऊंचाई पर वायुमंडलीय विक्षोभ से जा टकराया। तेज झटकों के कारण 35 से ज्यादा विमान सवार यात्रियों को चोट आई हैं। उस वक्त विमान में 269 यात्री और 15 क्रू मेंबर सवार थे।
घटना गुरुवार की है। उसके बाद एयर कनाडा फ्लाइट (बोइंग 777.200) की होनोलुलु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वहां पर यात्रियों के इलाज और इमरजेंसी सर्विस के इंतजाम पहले से कर लिए गए थे। इनमें नौ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- Advertisement -