- Advertisement -
नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोआ (Air Force Chief Birendra Singh Dhanoa) ने कहा है कि पाकिस्तान हमारे हवाई क्षेत्र में कभी नहीं आया। उन्होंने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot air strike) से हमारा उद्देश्य आतंकी शिविरों पर हमला करना था और उनका उद्देश्य हमारी सेना कैंपों को निशाना बनाना था, हमने अपना सैन्य उद्देश्य हासिल किया। जबकि,पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे क्षेत्र में नियंत्रण रेखा को पार नहीं किया। धनोआ ने कहा, सिर्फ 27 फरवरी को ही हमने श्रीनगर हवाई क्षेत्र को 2-3 घंटे के लिए बंद किया था जबकि बाकी हिस्सों को लेकर पाकिस्तान से कोई तनाव की बात नहीं थी, क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था उनसे बड़ी है।
उन्होंने कहा, बालाकोट हमले को लेकर मैं बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान कभी भी हमारे हवाई क्षेत्र में नहीं आया था। पाकिस्तानी एयर स्पेस के बंद होने पर धनोआ ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है, जो उनकी समस्या है, हमारी अर्थव्यवस्था बहुत बड़ी है और हवाई यातायात इसका बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है, हमने नागरिक हवाई यातायात को कभी नहीं रोका।
- Advertisement -