- Advertisement -
धर्मशाला। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों को लेकर धर्मशाला में इस वक्त तक हलचलें ही हलचलें दिख रही हैं। आज पहले वायुसेना के चौपर ने पठानकोट से धर्मशाला के साईं ग्राउंड तक की उडान भरी, यहां दोनों चौपर लैंड करने के बाद वापस उसी तरह से पठानकोट निकल गए। ये वैसा ही ट्रायल था, जैसा कि सात नंबवर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के वास्तव में आगमन पर होना है। यानी मोदी इसी रूट से यहां पहुंचेंगे।
उसके बाद एक रिहर्सल गाड़ियों के कारकेड की इसी साईं ग्राउंड से पुलिस ग्राउंड तक की गई। मोदी साईं ग्राउंड से इसी तरह के कारकेड में सवार होकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट स्थल यानी पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे। इसके अलावा आज दिनभर सुरक्षा एजेसियां अपने-अपने हिसाब से काम करती रही। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai ram Thakur) स्वयं मीट से पहले धर्मशाला में डटे हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group … …
- Advertisement -