-
Advertisement
Shimla में हुआ हादसाः #Air_India में कार्यरत कंडाघाट निवासी की गई जान
शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला में एयर इंडिया( #Air_India) के एक कर्मचारी की सड़क हादसे में जान चली गई( Death) जबकि एक अन्य को हल्की चोटें आईं हैं। बालूगंज थाना अंतर्गत जाठिया देवी के निकट अलसुबह हुए सड़क हादसे में विपिन कुमार पुत्र बनवाली लाल निवासी कंडाघाट, जिला सोलन की मौत हो गई। विपिन जुब्बड़हट्टी एयरइंडिया में कार्यरत था।
यह भी पढ़ें: #Manali के चचोगा नाला में ठंड से व्यक्ति की मौत, शव परिजनों को सौंपा
जानकारी के अनुसार विपिन अपनी कार (एचपी 13-6134) में निजी काम से जुब्बडहट्टी से टुटू की ओर आ रहा था। विपिन के साथ लखनऊ निवासी सुनीत भी सवार था। सुनीत भी एयर इंडिया कम्पनी जुब्बड़हट्टी में कार्यरत है। उसकी कार सुबह करीब 3 बजे कार जाठिया देवी के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में विपिन की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि साथ बैठे सुनीत को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस दुर्घटना को लेकर केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। एसपी शिमला मोहित चावला ने हादसे की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group