- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा बढ़ता जा रहा है इसे लेकर हर देश में कड़े अलर्ट है। काफी देशों ने कुछ समय के लिए चीन से दूरी बना ली है और चीन के लिए आने-जाने वाली फ्लाइट्स रोक दी हैं। भारत में सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया (Air India) ने चीन जाने वाली अपनी फ्लाइट्स पर तीन और महीनों के लिए रोक लगा दी है यानी अब जून के आखिर तक एअर इंडिया की फ्लाइट्स चीन नहीं जाएंगी।
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि शंघाई और हांगकांग जाने वाली उड़ानें 30 जून तक रद्द कर दी गई हैं। बता दें कि एअर इंडिया और हांगकांग के बीच हर रोज एक फ्लाइट (Flight ) जाती है, जबकि दिल्ली से शंघाई के बीच हफ्ते में 6 बार उड़ान होती है। हांगकांग के फ्लैग कैरियर कैथे पैसिफिक ने 20 मार्च, 2020 तक भारत आने वाली फ्लाइट्स की संख्या प्रति सप्ताह 49 से घटाकर 36 कर दी है। घटती ट्रैवल मांग के बीच फ्लाइट्स में हर रोज की जा रही कटौती इससे इतर है। चीनी कैरियर्स की बात करें तो शैंदोंग एयरलाइंस और एयर चाइना ने भारत आने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं। चाइना साउदर्न ने भी अपनी फ्लाइट्स की संख्या घटा दी है।
- Advertisement -