-
Advertisement
कुल्लू.धर्मशाला के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, पर्यटन में आएगा निखार
कांगड़ा/ कुल्लू हिमाचल (Himachal) के लिए खुशखबरी है। कुल्लू-धर्मशाला के लिए हवाई सेवा की मंजूरी मिल गई है। इसकी मंजूरी केंद्रीय चुनाव आयोग (central election commission) ने दे दी है। इसके लिए राज्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा गया है। पहले राज्य में आचार संहिता के चलते पर्यटन विभाग के कुल्लू से धर्मशाला हवाई सेवा शुरू करने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था। इसके लिए पर्यटन विभाग ने केंद्र चुनाव आयोग को पत्र लिखा था, जिसमें हवाई सेवा शुरू करने की मांग उठाई थी।
यह भी पढ़ें- पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी हुई विदेशी परिंदों से गुलजार, अब तक 21 हजार पहुंचे
अब इन दोनों रूटों भुंतर (Bhuntar) और धर्मशाला (Dharamshala) के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद पर्यटन विभाग एलायंस एयर इंडिया को भुंतर और धर्मशाला के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू करने के लिए कहेगा। मुमकिन है कि कंपनी दिसंबर के पहले सप्ताह में इन दोनों रूटों पर हवाई सेवा शुरू कर दे। इन रूटों पर हवाई सेवा शुरू करने के लिए कंपनी और विभाग के बीच सारी औपचारिकताएं पहले पूरी कर ली गई है। भुंतर और धर्मशाला के लिए हवाई सेवा शुरू करने का समय और किराया कंपनी जल्द तय करेगी। कुल्लू के लिए सप्ताह में 4 दिन और धर्मशाला के लिए 3 दिन हवाई सेवा शुरू होगी। पर्यटन विभाग ने केंद्र सरकार के एलायंस एयर कंपनी के साथ हिमाचल में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए सितंबर में एमओयू साइन किया।