- Advertisement -
फतेहपुर। अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मॉनिटरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स ( Atal Bihari Vajpayee Institute of Monitoring and Allied Sports)की ओर से जिला कांगड़ा के जल क्रीड़ा केंद्र पौंग बांध फतेहपुर ( Water Sports Center Pong Dam Fatehpur)में 14 दिन का बेसिक वाटर स्पोर्ट्स कोर्स चलाया जा रहा है, जिसमें एयरफोर्स की टीम( Air force team)प्रशिक्षण ले रही है, इस टीम में 11 प्रतिभागी शामिल है। क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र में बेसिक वाटर स्पोर्ट्स कोर्स , स्पेशल वाटर स्पोर्ट्स कोर्स व अन्य कई वाटर स्पोर्ट्स कोर्स करवाए जाते है। ये कोर्स करने के लिए देश भर से लोग यहां आते हैं। इन में खास कर आर्मी , नेवी, एयरफोर्स व स्पोर्ट्स से जुड़े प्रतिभागी यहां पर प्रशिक्षण लेने पहुंचते है
क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र पौंग बांध के वॉटर स्पोर्ट्स कोच गिमनर ने बताया कि पूरा साल यहां पर कोर्स चलाए जाते है और देश भर से यहां लोग प्रशिक्षण के लिए पहुंचते है। इस समय यहां पर 11 सदस्यों की एयरफोर्स टीम यहां पहुंची हुई है, जिसमें कुछ स्थानीय युवक भी ट्रेनिंग ले रहे है। एयरफोर्स से आए सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि वे यहां वाटर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग लेने पहुंचे है और यह जगह उन्हें बहुत पसंद आई है यहां से कोचिंग का अनुभव उन्हें उनके करियर में भी काफी मदद देगा। हिमाचल प्रदेश से ऊना जिला से संबंध रखने वाली आरती कौंडल का कहना है कि वे नेशनल स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी के लिए यहां वाटर स्पोर्ट्स का कोर्स करने आई है और 14 साल पहले वे स्पोर्ट्स भाग लेती थी लेकिन लम्बे समय से गैप के बाद अब नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए अभ्यास कर रही है
- Advertisement -