-
Advertisement
Lahaul के लिए हुई इमरजेंसी उड़ान, चार मरीजों सहित आठ को किया Airlift
कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) से रेफर किए गए मरीजों को आज एयरलिफ्ट (Airlift) किया गया। इन चार मरीजों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भुंतर एयरपोर्ट लाया गया। यहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया यहां इनका उपचार चल रहा है। मरीजों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। बता दें कि मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार से हेलीकॉप्टर उड़ान की मांग की थी, जिसके चलते आज आपातकालीन एयर उड़ान लाहुल के हुई। मरीजों में एक गर्भवती महिला एक और एक ऑर्थो का मरीज हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इनके साथ ही दो अन्य मरीजों को भी एयरलिफ्ट किया गया।
यह भी पढ़ें: Himachal Weather: एक बार फिर करवट लेगा मौसम, दो दिन आंधी-बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
गौर रहे कि जनजातीय जिला लाहुल स्पीति को दूसरे जिला से जोड़ने वाला रोहतांग दर्रा मार्ग अभी बहाल नहीं हो पाया है। जिस कारण घाटी के लोगों की आवाजाही हवाई सेवाओं पर ही निर्भर है। इसके साथ ही रोहतांग टनल से भी अभी तक वाहनों की आवाजाही को अनुमति नहीं दी गई है जिसके चलते आपातकालीन हवाई उड़ान करनी पड़ी है। कुल्लू स्थित हवाई सेवा लाईजनिंग अधिकारी आशोक ने बताया कि हैलीकॉप्टर के माध्यम से मरीज प्रेम प्यारी, युगल किशोर, शिल्पा, नीलम के अलावा तीन तिमारदार सुरेंद्र, रामदास, दिनेश नोरबू को एयरलिफ्ट किया गया है।