- Advertisement -
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल जहां बेस्ट कनेक्शन और डाटा स्पीड का दावा करती है वहीं डाटा प्लान के मामले में भी रिलायंस जियो को पूरी टक्कर देती है। एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 5 नए स्मार्ट रीचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 34 रुपए, 64 रुपए, 94 रुपए, 144 रुपए और 244 रुपए है। इन प्लान्स के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं –
34 रुपए का स्मार्ट रीचार्ज : यह प्लान एयरटेल के अन्य स्मार्ट रीचार्ज प्लान्स में सबसे सस्ता प्लान है। इसमें ग्राहकों को 100 एमबी डेटा और 25.66 रुपए का टॉक टाइम मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिन की है और लोकल कॉल्स पर 2.5 पैसे प्रति सेकंड का चार्ज लगेगा।
64 रुपए का स्मार्ट रीचार्ज : इस प्लान की वैधता 28 दिन की है, जिसमें ग्राहकों को 200 एमबी का डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान के तहत लोकल कॉलिंग पर 1 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज लगेगा। इसमें 54 रुपए का टॉक टाइम मिलेगा।
94 रुपए का स्मार्ट रीचार्ज : इस प्लान में ग्राहकों को 500एमबी का डेटा और 94 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। लोकल कॉल करने पर 30 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज लगेगा।
144 रुपए का स्मार्ट रीचार्ज : इस प्लान की वैधता 42 दिन की है और इसमें ग्राहकों को 144 रुपए का टॉकटाइम और 1जीबी डेटा मिलेगा। हालांकि इसमें लोकल कॉलिंग पर 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज लगेगा।
244 रुपए का स्मार्ट रीचार्ज : 244 रुपए के इस स्मार्ट रीचार्ज में ग्राहकों को 2जीबी डेटा के साथ-साथ 244 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है, जिसमें लोकल कॉलिंग पर 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज लगेगा।
- Advertisement -