- Advertisement -
नई दिल्ली। जबसे जियो मार्केट में आया है उसने सभी टेलीकॉम कंपिनयों की नाक में दम कर दिया है। कंपनयां उसे टक्कर देने के लिए अपने ग्राहकों के लिए नए से नए प्लान लाती रहती हैं। सबसे बेस्ट नेटवर्क का दावा करने वाले एयरटेल ने 449 रुपए वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल के इस नए प्रीपेड प्लान में 2 जीबी डेटा हर रोज के साथ कुल 140 जीबी डेटा मिलेगा यानी 1 जीबी की प्रभावी कीमत 3.2 रुपए होगी। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस भी हर रोज मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिन है।
वहीं, रिलायंस जियो भी इसी कीमत में लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाला प्लान भी ऑफर कर रही है। रिलायंस जियो के 449 रुपए वाले प्लान में 91 दिन के लिए कुल 136 जीबी डेटा मिलता है। एयरटेल के नए 449 रुपयए वाले प्लान की टक्कर जियो के 448 रुपए वाले प्लान से भी होती है। जियो के इस पैक में 84 दिन के लिए 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इन दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल्स और 100 एसएमएस हर रोज की सुविधा भी मिलती है। भारती एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को 249 और 499 रुपए वाले पैक भी ऑफर कर रही है। इन दोनों पैक्स में भी 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है और इनकी वैलिडिटी क्रमशः 28 दिन व 82 दिन है।
- Advertisement -