- Advertisement -
नई दिल्ली। Airtel ने अपने कस्टमर रीवार्ड्स प्रोग्राम #AirtelThanks का विस्तार करते हुए होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन ‘V-Fiber’ इस्तेमाल करने वाले सब्सक्राइबर्स को एक खास तोहफा दे रही है। कंपनी के नए ऑफर के तहत, 1,099 रुपए या उससे महंगे एयरटेल वी फाइबर प्लान इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को एयरटेलथैंक्स प्रोग्राम के तहत कई सारे फाड़े दिए जाएंगे। जिसमें ग्राहकों को नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, ज़ी5 और एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन (Subscription) बिलकुल फ्री (free) में दिया जाएगा। बता दें कि हाल ही में कंपनी 129 से ऊपर का रिचार्ज करने वाले अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए फ्री हैलो ट्यून्स का ऑफर लेकर आई थी। जिसके बाद कंपनी ने यह नया ऑफर पेश किया है।
कंपनी ने नए ऑफर के तहत एयरटेल वी-फाइबर होम ब्रॉडबैंड प्लान्स पर सुपरफास्ट डेटा रफ्तार और बेहतर सेवा अनुभव के साथ नेटफ्लिक्स (Netflix) का मुफ्त तीन महीनों का सब्सक्रिप्शन, फुल एंटरटेनमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग के साथ एक साल के लिए अमेजन प्राइम मेम्बरशिप, एयरटेल टीवी और ZEE5 का प्रीमियम कंटेंट देने का फैसला किया है। इसके साथ ही अमेजन प्राइम के सब्सक्रिप्शन के साथ ही यूज़र्स को अमेज़न वीडियो, अमेज़न म्यूज़िक और अमेज़न पर फास्टर शिपिंग की सुविधा भी मिलेगी। 1,099 रुपए वाले प्लान में यूज़र्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। हर महीने 300 जीबी डेटा दिया जाएगा। साथ में रोलओवर की सुविधा होगी। इसके साथ 500 जीबी डेटा वन टाइम बोनस के तौर पर मिलेगा।
- Advertisement -