- Advertisement -
नई दिल्ली। एयरटेल ग्राहकों (Airtel Customers) के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि अब ग्राहक रिचार्ज के साथ मिलने वाली एक फ्री सर्विस का फायदा नहीं ले पाएंगे। हम बात कर रहे हैं एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान (Broadband plan) की। जहां अदर्स कम्पनी के ब्रॉडबैंड प्लान्स में आपको सिर्फ डेटा और कॉलिंग बेनिफिट ही मिलता है वहीं एयरटेल अपने प्लान के साथ कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देती आई है। लेकिन अब एयरटेल अपने ग्राहकों को 3 महीने के नेटफ्लिक्स (Netflix) का सब्सक्रिप्शन नही देगी।
एयरटेल ने अपने प्लान में बदलाब करते हुए नेटफ्लिक्स ऑफर (Netflix offer) को हटा दिया है। कंपनी ने इस बारे में अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है। वहीं वे यूजर्स जो पहले से ही इस सुविधा का फायदा ले रहे हैं उन्हें अभी वैलिडिटी खत्म होने तक यह सुविधा मिलती रहेगी। कंपनी ने यह बदलाव इसलिए किया है क्योंकि, अभी नेटफ्लिक्स और एयरटेल के बीच पार्टनरशिप खत्म हो गई है। हालांकि, एयरटेल प्लान के साथ ग्राहकों को अभी भी एक साल के लिए अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 999 रुपए है।
- Advertisement -