- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय बच्चन (Aishwarya Roy Bachchan)की मैनेजर के लहंगे में आग लगने की कई दिनों से एक खबर सभी रीडर (Readers)का ध्यान अपनी खींच रही है, वो खबर ये है कि ऐश्वर्या की मैनेजर के लहंगे में लगी आग को शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने बुझाया था लेकिन अब मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि शाहरुख़ नहीं बल्कि ऐश्वर्या ने खुद अपनी मैनेजर अर्चना सदानंद के लहंगे में लगी आग को बुझाया था।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार अर्चना सदानंद के लहंगे में आग लगने के बाद ऐश्वर्या राय ने आग बुझाई थी। वह अर्चना के बगल में ही थीं और जैसे ही लहंगे में आग लगने से पार्टी में अफरातफरी मची, उन्होंने अर्चना का लहंगा फाड़कर उसे उनके शरीर से अलग कर दिया और लहंगे की आग बुझा दी। जिसके बाद किंग खान ने अपनी शेरवानी उतारकर अर्चना का शरीर ढंक दिया। वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद अभी भी मुंबई के नानावटी अस्पताल के आईसीयू (ICU) में हैं।
- Advertisement -