-
Advertisement
Ajay Devgn की फिल्म ‘मैदान’ मुश्किल में, कोर्ट ने रिलीज पर लगाई रोक!
Maidaan: नेशनल डेस्क। लंबे इंतजार के बाद अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ (Maidaan) सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है और अब जब रिलीज डेट आ गई है तो फिल्म नई मुश्किल (Trouble) में फंस गई है। दरअसल, अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘मैदान’ पर कर्नाटक के एक स्क्रिप्ट राइटर अनिल कुमार ने कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है, जिसके बाद मैसूर कोर्ट (Mysore Court) ने अजय देवगन की मूवी की रिलीज (Movie Release) पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।
Dil EK, Samaj EK, Soch EK! Witness the untold true story of S.A. Rahim and his #TeamIndia, aajao #Maidaan mein, in Cinemas 10th April! 🇮🇳🏆#MaidaanFinalTrailer Out Now! ⚽#MaidaanInIMAX#MaidaanOnEid#MaidaanOnApril10#AajaoMaidaanMein#PriyamaniRaj @raogajraj @BoneyKapoor… pic.twitter.com/knOJGPJ9Wo
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 2, 2024
क्या है पूरा मामला?
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, चोरी का आरोप (Allegation of Theft) लगाने वाले राइटर अनिल शर्मा का कहना है कि ‘साल 2010 में, मैंने स्टोरी लिखनी शुरू की थी और 2018 में इसका एक पोस्टर भी पोस्ट किया था और मेरे लिंकडिन पोस्ट के जरिए मेरा कॉन्टेक्ट एड डायरेक्टर सुखदास सूर्यवंशी से हुआ। उन्होंने मुझे मुंबई बुलाया और साथ स्क्रिप्ट लाने के लिए कहा, मेरे पास पूरी चैट हिस्ट्री है। उन्होंने मुझे कहा कि वह मुझे आमिर खान से मिलाएंगे, लेकिन मैं किन्हीं वजह से मिल नहीं पाया। मैंने उन्हें स्टोरी दी और इसे रजिस्टर करा लिया स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के साथ। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में मैंने सुना की कोई फिल्म आ रही है मैदान, मैं हैरान हो गया, क्योंकि यह मेरी स्टोरी है।’
@ZeeStudios_ pic.twitter.com/2C8EThwhSa
— BayViewProjectsLLP (@BayViewProjOffl) April 10, 2024
‘मैदान’ के मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी
ज़ी स्टूडियोज़ और बोनी कपूर के बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने के आदेश पर रिएक्ट किया है। अदालत के आदेश को संबोधित करते हुए बोनी कपूर के बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने एक मीडिया स्टेटमेंट जारी की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले सूचना नहीं दी गई और अब वे आदेश के खिलाफ अपील दायर कर रहे हैं।