- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) को भारत सरकार (Government of India) में सोमवार को कैबिनेट मंत्री का दर्जा (Cabinet rank) दिया गया। बताया गया कि अजीत डोभाल अगले 5 साल तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने रहेंगे। डोभाल को मंत्री पद की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा में उनके योगदान को देखते हुए दी गई है। बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइल और एयर स्ट्राइक की योजना का श्रेय डोभाल को दिया जाता है। अजीत डोभाल RAW एजेंट रह चुके हैं। वे पीएम नरेंद्र मोदी के विश्वस्त माने जाते हैं।
अजीत डोभाल छह साल पाकिस्तान में मुसलमान बनकर भी रह चुके हैं। डोभाल 1988 में कीर्ति चक्र प्राप्त करने वाले पहले पुलिस अधिकारी हैं। इसके अलावा ऑपरेशन विंग के प्रमुख के रूप में एक दशक बिताने के बाद उन्होंने 2004-05 में इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के रूप में कार्य किया। सूत्रों के मुताबिक पिछली सरकार के कार्यकाल में चुनौतीपूर्ण वक्त में बेहतर तरीके से राष्ट्रीय सुरक्षा के मापदंडों को पूरा करने के चलते उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। अजीत डोभाल की गिनती देश के सबसे ताकतवार नौकरशाहों में होती है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें NSA के अलावा रणनीतिक नीति समूह (स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप, SPG) का सचिव भी बना दिया गया था।
- Advertisement -