- Advertisement -
लखनऊ। विधानसभा चुनावों के चलते यूपी के सियासी गलियारों में इन दिनों यूपी के लड़कों यानि अखिलेश यादव और राहुल गांधी की चर्चा का बाजार गर्म है। सपा द्वारा कांग्रेस से हाथ मिलाए जाने को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं। ऐसे में अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव का कहना है कि अगर परिवार में झगड़ा सामने नहीं आता तो गठबंधन पर फैसला नहीं हुआ होता। अखिलेश ने कहा, कि हमारे परिवार में कुछ समस्याएं थीं और इन सब में काफी वक्त बेकार हो गया। इसके चलते गठबंधन के फैसले में देरी हुई। परिवार में झगड़े के कारण गठबंधन का फैसला लेना पड़ा। राहुल गांधी को लेकर अखिलेश ने कहा कि हम एक उम्र के हैं और एक जैसा सोचते हैं। हम चाहते हैं कि देश और राज्य का विकास हो। हम दोनों एक जैसा चाहते हैं। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन से प्रादेशिक सरकार की संभव वापसी का एक संदेश जाएगा।
- Advertisement -