- Advertisement -
akshay donated rs 1 crore 8 lakh crpf jawans:मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार यूं तो अपनी जिंदादिली के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बीते साल महाराष्ट्र में सुखा प्रभावित क्षेत्र के पीड़ित परिवारों के लिए अक्षय ने 50 लाख रुपए दान किए थे। यूं तो अक्षय कुमार अक्सर लोगों को देशभक्ति का संदेश देते रहते हैं, फिर चाहे वह उनकी फिल्मों के जरिये हो या फिर उनके द्वारा बनवाई गई मोबाइल एप के जरिये। लेकिन इस बार अक्षय ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से सीआरपीएफ तक ने अक्षय की तारीफ कर डाली।
बता दें कि अक्षय कुमार ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में 11 मार्च को नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 12 जवानों के परिवारों को 1 करोड़ 8 लाख रुपए मदद के रूप में दिए हैं। इस बात की जानकारी सीआरपीएफ ने ट्वीट कर दी। सीआरपीएफ ने ट्वीट किया – “अक्षय ने हर शहीद के परिवार को 9-9 लाख रुपये की मदद की है। अक्षय का यह कदम उनकी देशभक्ति और देश के लोगों और सेना के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है”
यह भी पढ़ें… त्वचा के रोगों के लिए रामबाण जैतून का तेल
- Advertisement -