- Advertisement -
नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अक्षय कुमार (Akshay kumar) ने एक सामूहिक विवाह के आयोजन में गरीब परिवार की 100 दुल्हनों को 1-1 लाख रुपए दिए। आयोजन में अक्षय कुमार के साथ महाराष्ट्र (Maharashtra) के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फड़नवीस भी मौजूद थे।
अक्षय कुमार चैरिटी (charity) से संबधित कामों के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। उन्होंने यह राशि इसलिए कपल्स को यह राशि दी ताकि वे अपनी आने वाली जिंदगी की शुरुआत अच्छे से कर सकें। अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से सामाजिक चेतना (Social consciousness) से भरी फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में भी काम किया है, जिनको समाज में निषेध माना जाता है। इससे पहले उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama terror attack) में शहीद हुए जवानों के परिवारों को भी 5 करोड़ दान करने का ऐलान किया था। अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही 21 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म ‘केसरी’ (Kesari) में नजर आएंगे।
- Advertisement -