- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय एक्टर बन गए हैं। उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा 444 करोड़ रुपए कमाए हैं। दरअसल, फोर्ब्स ने दुनिया के हाईएस्ट पेड सेलेब्रिटीज (Highest Paid Celebrities) की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारतीय स्टार्स में से केवल अक्षय कुमार को ही जगह मिली है। फोर्ब्स की इस लिस्ट में सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) को पहली रैंक मिली है।
बता दें फ़ोर्ब्स ने जो लिस्ट जारी की है उसमें अक्षय कुमार को 35वीं रैंक पर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक़ अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर हैं। जून 2018-2019 में अक्षय कुमार ने 444 करोड़ कमाए हैं। कमाई के मामले में अक्षय कुमार ने इंटरनेशनल स्टार्स रिहाना, जैकी चैन, स्कारलेट जोहानसन और ब्रैडली कूपर को पीछे छोड़ दिया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही मिशन मंगल, हाउसफुल 4, गुड न्यूज, लक्ष्मी बॉम्ब और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में दिखेंगे।
- Advertisement -